Date & Time
Yearly Plan 2020-21

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए गए कार्यों का विवरण

  1. बौद्धिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों हेतु हिन्दी विषय की पाठ्यसामग्री का अन्तिम स्वरूप दिया जाना-

                 

  1. शैक्षिक वीडियो निर्माण-

           राज्य हिन्दी संस्थान, उ0प्र0,वाराणसी के प्रकाशन, प्रशिक्षण एवं शोध अधिकारी, शोध प्रवक्ताओं व बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा डी0एल0एड0, कक्षा 1 से 8 हिन्दी व संस्कृत विषय की कुल 38 वीडियो निर्मित कर  राज्य हिन्दी संस्थान,उ0प्र0,वाराणसी के यू-ट्यूब चैनल https://youtube.com/channel/UCuzuon0x4VRrrp9BHYTRrLQ पर संकाय सदस्यों द्वारा अपलोड किया गया।

 

  1. आरम्भिक पठन कौशल एवं लेखन (हिन्दी) पर आॅनलाइन प्रशिक्षण सामग्री का विकास-

                संस्थान के प्रकाशन, प्रशिक्षण एवं शोध अधिकारी तथा शोध प्रवक्ताओं, डायट के प्रवक्ताओं व बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा आरम्भिक स्तर की पठन व लेखन से जुड़ी अवधारणाओं पर आधारित 40 प्रशिक्षण सत्रांे का विकास कर कोर्स दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके अन्तर्गत पठन, डिकोडिंग, रचनात्मक लेखन, बिग बुक, मौखिक भाषा विकास, धारा प्रवाहिता, गतिविधि निर्माण, पुस्तकालय हेतु पुस्तक चयन, सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन, आकलन, भाषा विकास के आवश्यक पद आदि विषय सम्मिलित किया गया।

 

  1. मूल्यबोध एवं नैतिकता पर पाठ्यपुस्तक आधारित (हिन्दी/संस्कृत) प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन सामग्री निर्माण-

    संस्थान के प्रकाशन, प्रशिक्षण एवं शोध अधिकारी, शोध प्रवक्ताओं व बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा आरंभिक स्तर की पठन व लेखन से जुड़ी अवधारणाओं पर आधारित 40 प्रशिक्षण सत्रांे का विकास कर कोर्स दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके अन्तर्गत भारतीय परम्पराओं में निहित मूल्यबोध, मूल्यबोध के विकास में परिवार की भूमिका, मूल्यबोध के विकास में शिक्षक की भूमिका, मूल्यबोध के विकास में समाज की भूमिका आदि पर प्रशिक्षण सामग्री तैयार की गई। उक्त प्रशिक्षण सत्र में लर्निंग आॅउटकम, पठन सामग्री, वीडियो, गतिविधि प्रदत्त कार्य, मूल्यांकन प्रश्न सम्मिलित है।

  1. NCERT कक्षा-1 हिन्दी की पाठ्यपुस्तक रिमझिमआधारित प्रशिक्षण माॅड्यूल का निर्माण-

 

  1. NCERT कक्षा-1 हिन्दी की पाठ्यपुस्तक रिमझिमआधारित विकसित माॅड्यूल पर राज्य स्तरीय संदर्भदाता प्रशिक्षण-

    राज्य हिन्दी संस्थान, उ0प्र0, वाराणसी द्वारा विकसित NCERT की  पाठ्यपुस्तक ‘रिमझिम आधारित’ माॅड्यूल पर बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए 14 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 28.12.2020 से 10.01.2021 तक आयोजित की गयी। प्रशिक्षण संदर्भदाता संस्थान के शोध प्रवक्ता, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्र0अ0 तथा परिषदीय विद्यालय के शिक्षक थे। सभी सत्र SCERT के यू-ट्यूब चैनल https://youtube.com/c/SCERTUPofficial  पर अपलोड हैं।

     

  1. प्री-प्राइमरी कक्षाओं हेतु पाठ्यसामग्री का विकास-

  

  1. संस्कृत शिक्षण की चुनौतियाँ: कठिनाइयाँ एवं निवारण विषय पर वेबिनार आयोजन-

 

  1. 06 से 14 आयुवर्ग के आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों हेतु हिन्दी व संस्कृत विषय की संघनित शिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षण मॉड्‌यूल्‌ तथा सत्र योजना का पुनरीक्षण कार्य-

 

  1. प्राथमिक स्तरीय हिन्दी भाषा किट का निर्माण-

 

  1. कक्षा 6 से 8 हिन्दी व संस्कृत विषय की पाठ्यपुस्तक में क्यू0आर0कोड में समाहित पाठ्यसामग्री संशोधन व विकास-

 

  1. मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत-प्राथमिक स्तरीय बच्चों हेतु इण्टरेक्टिव पाठ्यसामग्री निर्माण-

             

  1. मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत- वाराणसी मण्डल के प्रत्येक जनपद के पाँच-पाँच प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों की मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों सम्प्राप्ति व हिन्दी भाषा के फीडबैक के संबंध में भ्रमण-

 

  1. उच्च प्राथमिक स्तरीय हिन्दी व संस्कृत विषय की पाठ्यपुस्तक की वार्षिक समीक्षा-

 

  1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 के आलोक में हिन्दी विषय के स्थिति पत्रक का विकास-

 

  1. डी0एल0एड0 संस्कृत विषय के पाठ्यक्रम पर स्थिति पत्रक का विकास-